डेढ़ सौ साल पुराने श्री श्री पंचमुखी महादेव मंदिर को भू माफियाओं से बचाएगी अधिकार सेना-अमिताभ ठाकुर

*बिक गया प्राचीन सार्वजनिक मंदिर

लखनऊ। नाका कोतवाली अंतर्गत सुभाष मार्ग पाण्डेयगंज रोड पर होटल पाल अवध के सामने की ओर स्थित डेढ़ सौ साल पुराने श्री श्री पंचमुखी महादेव मंदिर का फर्जीवाड़ा कर भू माफियाओं द्वारा बैनामा करवाकर उसके अंदर रखी सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियों को तोड़-फोड़ कर धार्मिक प्राचीन कुँआ को पूरी तरह से पाट कर एवं मंदिर के स्वरूप को बदलकर उसमें दुकाने बनाकर हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की जानकारी पर रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकार सेना पार्टी के कई पदाधिकारियों के साथ मंदिर स्थल पर पहुंचे और मंदिर में दर्शन किये व मंदिर का मुआयना करने के साथ स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने नगर निगम ,पुलिस प्रशासन एवं एलडीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार मंदिर एवं हिंदुत्व के नाम पर ही सत्ता में आई है तो आखिर डेढ़ सौ साल पुराना श्री श्री पंचमुखी महादेव मंदिर शासन-प्रशासन की आंखों के नीचे क्यों जमींदोज हो रहा है मूर्तियां क्यों खंडित हो रही हैं हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत क्यों हो रही हैं शासन प्रशासन मूकदर्शक क्यो बना हुआ है आखिर बिना एल डी ए से नक्शा पास करवाए मंदिर परिसर में ही दुकाने कैसे बनाई जा रही है तथा मूल स्वरूप कैसे परिवर्तित हो रहा है। अमिताभ ठाकुर पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीधे थाना नाका पहुंचे और इस्पेक्टर से बात कर कहा कि आप लोगों की जानकारी में इतनी बड़ी घटना हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की वरीयता सूची में शामिल मंदिर को बचाने के बजाय मंदिर बचाने वालों को ही 107 /116 दंड प्रक्रिया संहिता के फर्जी मुकदमों में फंसा कर उनको मंदिर बचाने से क्यों रोक रहे हो। आप लोग जिसको चाहे अपराधी बना दो मैं अच्छी तरह जानता हूं खुद भुगता हूं आप लोग क्या कर सकते हो। आप ने अगर मंदिर बचाने वालों एवं मंदिर परिसर को संरक्षण प्रदान नहीं किया तो लखनऊ के हिंदू डेढ़ सौ साल पुराने श्री श्री पंचमुखी महादेव के आशीर्वाद से वंचित हो जाएंगे। अमिताभ ठाकुर ने क्षेत्रीय निवासियों से कहा कि आप लोग श्री श्री पंचमुखी महादेव मंदिर बचाओ समिति का गठन करें जिसका मैं स्वयं संरक्षक रहूंगा और हर हाल में मंदिर संरक्षित सुरक्षित होगा और एलडीए से वार्ता कर मंदिर को मूल स्वरूप में परिवर्तित करवाया जाएगा जिसके लिए दिल्ली तक संघर्ष किया जाएगा। अधिकार सेना मानव अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि की छल कपट जालसाजी धोखाधड़ी कूट रचना व आपराधिक साजिश करके मंदिर परिसर को विक्रय कर हड़पने वाले क्रेता विक्रेता एवं गवाहों के विरुद्ध कोतवाली नाका जनपद लखनऊ में प्राथमिकी पंजीकृत कराए जाने हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ से मुलाकात की जाएगी और फिर प्राथमिकी न दर्ज किए जाने पर सीधे माननीय न्यायालय में 156( 3 )दंड प्रक्रिया संहिता का प्रार्थना पत्र दाखिल कर प्राथमिकी पंजीकृत करवाकर दोषियों को दंडित करवाया जाएगा और हर हाल में मंदिर सुरक्षित संरक्षित कराया जाएगा तथा उसको मूल स्वरूप में वापस लाया जाएगा। मौके पर अधिकार सेना के स्वतंत्र प्रिय गुप्ता अधिवक्ता एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर अधिवक्ता हाई कोर्ट , शैलेन्द्र अस्थाना, सुख सागर, आशीष श्रीवास्तव, शाहिद अली, प्रशान्त शुक्ला, चन्दन मिश्रा, पारुल गुप्ता, रीता शुक्ला, उर्मिला गुप्ता,मंशाराम, मुदित शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *