बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर डेढ़ साल के बीमार बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी नरेश के डेढ़ वर्ष के बच्चे निहार को बुखार आया था। गुरुवार को उन्होंने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। बारादरी पुलिस ने परिवार को किसी तरह समझा कर मामला शांत करा दिया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इन्कार कर दिया। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव