हरदोई : हरदोई से नकटौरा होते हुए पाली जाने वाली रोडवेज बस में सवार यात्रियों की डेढ़ किलोमीटर तक जान खतरे में रहती। इस दूरी में हाइटेंश न लाइन के पास से रोडवेज बस से लेकर अन्य वाहन गुजरते हैं। बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बढ़ी घटना हो सकती है। एक रोडवेज बस प्रतिदिन पचदेवरा से पाली, सहजनपुर, भैलामऊ, बिर¨सगपुर, नकटौरा होते हुए हरदोई आती है। जिसमें लगभग 50 से 60 यात्री सवार होते हैं। बिर¨सगपुर से नकटौरा के बीच लगभग 1.5 किलोमीटर के रास्ते में हाइटेंशन बिजली के तार सड़क पर झूल रहे हैं। जिस समय रोडवेज बस यहां से गुजरती है उस समय रोडवेज में सवार यात्री सकते में रहते है कि कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए। वहीं यही रोडवेज बस शाम को भी इसी मार्ग से होते हुए गुजरती है और शाम को भी यात्री डरे और सहमे से रहते हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। जिसमें रोडवेज में सवार यात्रियों की जान जोखिम में भी पड़ सकती है। इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई