भोजीपुरा, बरेली। जनपद की थाना भोजीपुरा पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व मे गठित टीम ने सूचना पर भूड़ा अंडरपास के पास खाली पड़े ढाबे से दो आरोपियों को पकड़ा। अभियुक्तों की पहचान इस्लाम निवासी सैदपुर चन्नीलाल थाना भोजीपुरा और रेशम पत्नी फरहान निवासी जलालगंज थाना देवचरा बरेली के रूप मे हुई। दोनों के पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार रेशमा पति फरहान के कहने पर गांजा लाकर ट्रक चालकों को बेचती थी। वही टीम ने 870 ग्राम गांजा और इलेक्ट्रानिक कांटे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फरीम निवासी ग्राम जलालगंज, जिला बरेली के रूप मे हुई है।।
बरेली से कपिल यादव
