बिहार/मझौलिया- विधायक मदन मोहन तिवारी ने मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप डेंटल एवं चाइल्ड क्लिनिक का फीता काट कर उद्घाटन किया वही डॉ सहजाद आलम ने बताया कि बच्चों जे इलाज के लिये अब बाहर नही जाना पड़ेगा। वही डॉ मनहज कलिम खान ने बताया कि दांतो से ही ब्यक्ती सुंदर दिखता है । अपने शरीर के अन्य भागों के तरह दांतो की सेवा एवं सुरक्षा करते रहना चाहिए । नियमित रुप से दंत पेस्ट का प्रयोग करना चाहिए । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पाचन क्रिया की मुख्य भूमिका होती है । जिसमे दाँत को प्रमुख माना जाता है ।बताते चले कि दर्जनों मरीज का निशुल्क इलाज किया गया एवं दवा का वितरण किया गया ।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कलीमुल्लाह, डेंटल सर्जन डॉ. शहजाद आलम, आफ़ताब आलम, मुन्ना मुखिया शेख नुरैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित्त रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट