शाहजहांपुर -उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में इस समय डेंगू का कहर जारी है।डेंगू की मौत से लगातार मौते हो रही हैंलेकिन उसके बावजूद प्रशासन की आंखों में काला चस्मा लगा हुआ है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर का है|जहां एक युवक की प्लेटलेस काफी डाउन हो गई थी जिसकी ज्यादा हालत ख़राब देखते हुए परिजनों ने शाहजहाँपुर के सत्यानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कुछ घंटों के बाद युवक की मौत हो गई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के अंदर हंगामा शुरू कर दिया हंगामा देखकर हॉस्पिटल के अंदर मौजूद सभी डॉक्टर एवं तीमारदारों के हाथ-पैर फूल गए देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई तो वहीं शरद शुक्ला उम्र 35/वर्ष निवासी मोहल्ला बीवीजई हददब के परिजनों ने 50 हजार रूपये एडवांस जमा करानें और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के साथ साथ हत्या का आरोप लगाया है|तो वहीं हास्पिटल के एमडी डॉक्टर सौरभ मिश्रा का कहना है|कि मैनें पहले ही प्लेलिस्ट ज्यादा डाउन होने की बात कही थी और यह भी बताया था कि आप के मरीज को बरेली ले जाना होगा लेकिन परिजनों ने कहा कि आप अपने स्तर से इसका इलाज करिए और जो भी होगा वह देखा जाएगा जिस पर परिजनों ने 2000/रुपए की रशीद कटा कर डॉक्टर सौरभ मिश्रा से इलाज़ करानें का आग्रह किया जिसके बाद डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने शरद शुक्ला का इलाज शुरु कर दिया जिसके बाद शरद की हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ घंटों के बाद शरद की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सत्यानंद हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए मृतक की पत्नी राधा शुक्ला ने सत्यानंद हॉस्पिटल पर ₹50000/ एडवांस लेने का आरोप लगाया है|जहां परिजन डाक्टर और हॉस्पिटल के स्टाफ पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं|
अंकित कुमार शर्मा