डेंगू से नौ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। जनपद आगरा, फिराेजाबाद, मथुरा में डेंगू बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थमा नहीं है। इसी बीच अब बरेली में भी डेंगू से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई है।सोमवार को जिला अस्पताल मे लाए गए बच्चे ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। झोलाछाप से इलाज से बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। बच्चे को अजय प्रतिमा अस्पताल में भी इलाज चला था। आपको बता दें कि थाना भुता क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी मनोहर लाल का नौ वर्षीय बेटा सौरभ कुमार को करीब पांच दिन पहले बुखार आ रहा था। परिजनों ने बताया कि बच्चे को इलाज के लिए पास के ही एक झोलाछाप के पास ले गए। यहां बच्चे की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद रविवार को अजय प्रतिमा अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया। यहां जांच में डाक्टरों ने बच्चे को डेंगू बताया। काफी खर्च और उपचार के बावजूद सौरभ की तबीयत नहीं सुधरी तो अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए। परिवार के लोग बच्चे को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां सौरभ को तत्काल बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया। उपचार शुरू करने के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। सौरभ की हालत इतनी खराब थी कि उसका सीधे उपचार शुरू हुआ लेकिन जांच के लिए सैंपल भी नहीं लिया जा सका। सौरभ की मौत के बाद परिजन शव लेकर गांव लौट गए। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में गंभीर हालत में पहुंचे बच्चे को भर्ती किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र अवकाश पर थे। ऐसे में जिला महिला अस्पताल के डॉ युगल किशोर को उपचार के लिए बुलाया गया। इस दौरान बीमार सौरभ के शरीर में आक्सीजन स्तर चेक किया गया तो केवल 68 फीसद निकला। इसके कुछ देर बाद ही सौरभ की मौत हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *