मीरगंज, बरेली। बुधवार को धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड चीनी मिल मे हवन पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, एसडीएम आलोक कुमार और इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने केन कैरियर मे गन्ना डालकर किया। इससे पहले कांटा पूजन, डोंगा पूजन किया। मिल में पहला डनलप व ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले किसानों को यूनिट हेड ने सम्मानित किया। यूनिट हेड ने बताया कि पिछले सत्र में मिल ने 85 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। इस सत्र में गन्ना विभाग ने 16 नए सेंटर आवंटित किए है। जिससे अब मिल के पास कुल 84 क्रय केंद्र हो गये। विगत पेराई सत्र के सापेक्ष इस बार एक करोड़ कुंतल से अधिक गन्ना पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार भी किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से उपलब्ध कराया जायेगा। मिल प्रबंधन किसानों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। किसानों को 14 दिनों मे गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान सोमपाल शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा, तेजपाल गंगवार चेयरमैन गन्ना सोसाइटी, ब्लाक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी, प्रधान नगरिया सादात शिव कुमार, एमआर खान, अरविंद गंगवार, ओमप्रकाश वर्मा, छत्रपाल सिंह, भगवान सिंह गंगवार, विशाल गंगवार, महेंद्र अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, जय गोपाल चावला, ओपी वर्मा, रमेश कुर्मी, राजू भारती, संजय कुमार सिंह, शेषनाथ यादव, अंग्रेज सिंह, संजय गुप्ता, अभिषेक शर्मा, आशीष, रतिराम एवं किसान बंधु आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
