लखनऊ- लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के बाद राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद और अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन उसके समर्थन में उतर आया है। डीजीपी के मना करने के बावजूद सिपाहियों ने 5 अक्तूबर यानी आज अपना विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में ज्यादातर सिपाहियों ने अपनी व्हाट्सअप की प्रोफाइल फोटो ब्लैक कर दी है व अपने हाथों पर ब्लैक पट्टी बांधकर विरोध कर रहें हैं। पुलिस कर्मचारी परिषद के जनरल सेक्रेटरी अविनाश पाठक ने सरकार और पुलिस के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विवेक तिवारी हत्याकांड में दोनों सिपाहियों को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन चुप नहीं बैठेगा। आज काला दिवस मनाने के साथ विरोध के लिए 6 अक्तूबर को इलाहाबाद में अगली बैठक होगी।
डीजीपी के आदेश की परवाह न किये वगैर मना रहे ब्लैक ड़े
