लखनऊ- डीजी ओपी सिंह प्रदेश में हो रही आपराधिक वारदातों से बेहद नाराज हैं। उन्होंने इसको लेकर शीतकाल में घुमंतु, कच्छा बनियानधारी गिरोहों व अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश जिलों के कप्तानों को दिये हैं। रेंज व जोन के अफसरों को इसका नियमित पर्यवेक्षण करने को कहा है।
डीजी ओपी सिंह ने राज्य के सभी पुलिस कप्तानों तथा पर्यवेक्षण अधिकारियों को ठंड के मौसम में घुमंतु गिरोह द्वारा डकैती, हत्या तथा गैंग रेप की घटनाओं पर लगाम लगाने निर्देशित किया है। कहा है कि ठंड के दिनों में पेशेवर घुमंतु व कच्छा बनियानधारी अपराधियों द्वारा शहरों तथा कस्बों के बाहरी इलाकों में डकैती, हत्या तथा गैंग रेप जैसी जघन्य घटनाएं कारित की जाती हैं। उन्हें रोकने के लिये
रात्रिकालीन गश्त को अधिक सृदृढ़ किया जाय:-
रात 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक प्रभावी गश्त की जाय। यह भी कहा कि शहरों व कस्बों के बाहरी इलाकों व रेलवे लाइन तथा सड़कों के आस-पास, नदी-नालों तथा तालाबों के किनारे अस्थाई आवास बनाकर अनाधिकृत रूप से रहने वाले डेरों की चेकिंग करायी जाय।
सुनसान इलाकों में खड़े लावारिश वाहनों की चेकिंग की जाये। जिनका इस्तेमाल घुमक्कड़ अपराधियों द्वारा घटनायें कारित करने के बाद भागने के लिए किया जा सकता है। डीजी ने जिले के अफसरों से कहा है कि वह अपने-अपने जनपदों में पूर्व में घटित घटनाओं के आधार पर सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा पूर्व में गिरफ्तार किये गये अपराधियों की तस्दीक कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें।