डीजल और पैट्रोल के दाम बढ़ने पर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़- डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी से नाराज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सराकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर केन्द्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंका। कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे भाजपा सरकार व पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। यहां लोगों ने आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा सरकार और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं और जनता में डीजल-पेट्रोल के दामों की वृद्धि से हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के आसमान छूने का नतीजा होगा कि मंहगाई विकराल रूप धारण करेगी जिससे गरीब, किसान, मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंचेगा। केन्द्र सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोत्तरीके जनविरोधी फैसले को वापस ले नही तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर डा. हरिराम सिंह यादव, शोभनाथ यादव, हंसराज यादव, जयराम सिंह पटेल, शिवनरायन सिंह, एसके सत्येन, लालमनि राजभर, गुलाबचन्द चौहान, संतलाल विश्वकर्मा, गुलाब यादव, गुड्डी देवी, भानुमति सरोज, शिशुपाल सिंह, इन्द्रजीत यादव, राजाराम सोनकर, राजेश यादव, रामप्रवेश, पप्पू यादव, वेद प्रकाश, श्यामलाल यादव,दीपक राय, रामपलट, संजय मिश्र, लालजीत यादव, ओमप्रकाश यादव भोला, संतोष यादव, शिवसागर, मकसूद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *