बिहार- वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल के डी० एस० पी० श्रीमति मालती कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया।यह सम्मानित युवा लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा के नेतृत्व की गई । नेतृत्व में शामिल सभी लोगो ने महुआ के धरती पर आने का तहे दिल से स्वागत किया है।
इस के बाद महुआ अनुमंडला पुलिस अधिकारी श्रीमती मालती कुमारी के साथ , महुआ अनुमंडल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बिशेष पर चर्चा की गई। इस मौके पर ई० प्रकाश कुमार चंदन सोशल मीडिया प्रभारी छात्र लोजपा वैशाली,युवा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार ठाकुर,अजय मालाकार प्रखंड अध्यक्ष छात्र लोजपा राजापाकर सहित छात्र नेता गोलू कुमार जी उपस्थित थे!
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार
