बरेली। गुरुवार को डीएम ने डीएसओ ऑफिस का निरीक्षण किया। डीएसओ ऑफिस की बदहाल बिल्डिंग देखकर हैरान हो गए। बिल्डिंग की दीवारों का प्लास्टर टूट रहा था। खिड़की और दरवाजे बेकार मिले। डीएम ने बिल्डिंग को कंडम घोषित कर दूसरे भवन मे ऑफिस शिफ्ट करने का प्रस्ताव देने को कहा। निरीक्षण के समय डीएम ने उपस्थिति पंजिका का जायजा लिया। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। राशन कार्ड के आवेदन रजिस्टर को देखा। ऑनलाइन पेंडेंसी को देखा गया। कुछ तहसीलों की पेंडेंसी अधिक पाये जाने पर डीएसओ को जल्दी निस्तारित कराने के निर्देश दिए। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों का अलग से रजिस्टर बनवाने को कहा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव