डीएसएम शुगर मिल पेराई सत्र शुरू, किसानों का एक करोड़ कुतंल गन्ना की करेगी पेराई

मीरगंज, बरेली। सोमवार को डीएसएम शुगर मिल मे पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। चीनी मिल किसानों से एक करोड़ कुतंल गन्ना खरीद कर पेराई करेगी। मिल प्रबंधन ने गत दिनों 30 करोड़ रुपयों का निवेश कर मिल की पेराई क्षमता में वृद्धि की थी। अगले वर्ष प्रबंधन मिल मे 40 करोड़ रुपयों का निवेश करेगा। आपको बता दें कि डीएसएम शुगर मिल मे सोमवार को यूनिट हेड अशीष शर्मा एवं जीएम केन इंद्र कुमार शर्मा ने केन कैरियर मे गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इससे पहले मिल अधिकारियों ने मिल में यज्ञ किया। यूनिट हेड ने यज्ञ मे आहूति दी। यज्ञ के बाद जीएम केन ने मिल मे पहला डनलप लेकर आए गांव खमरिया के कुंवरसेन का माल्यार्पण किया। बैलों को गुड़ खिलाया। तौल कांटों पर नारियल फोड़ कर पूजन किया। यूनिट हेड ने बताया कि प्रबंधन ने इस वर्ष 30 करोड़ रुपयों का निवेश कर पेराई क्षमता 50000 कुतंल से बढ़ाकर 65000 कुंतल की है। अगले वर्ष मिल मे 40 करोड़ रुपयों का निवेश कर पेराई क्षमता 75000 से 80000 कुंतल करेगी। चालू सत्र में मिल किसानों से एक करोड़ कुतंल गन्ना की खरीद कर पेराई करेगी। मिल का लक्ष्य चीनी की रिकबरी 12 प्रतिशत प्राप्त करने की है। उन्होंने बताया कि मिल ग्रुप की डिस्टलरी मे इथोनॉल का निर्माण करेगी। यूनिट हेड ने बताया कि मिल क्षेत्र मे गन्ना की फसल का रकबा बहुत कम है। मिल का गन्ना विभाग क्षेत्र में खेती योग्य जमीन मे 80 प्रतिशत रकबा में गन्ना की खेती कराने का लक्ष्य तय कर काम कर रहा है। क्षेत्र में बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान होता है। गन्ना की फसल बाढ़ में भी किसान को 90 प्रतिशत उपज देती है। किसानों को गन्ना की नई प्रजाति 118, 15023 एवं 14035 की खेती करने को प्रेरित कर रहे है। उन्होने बताया मिल ने गन्ना किसानों को इस वर्ष सब्सिडी पर 75 ट्रांसप्लांट दिए हैं। मिल हर वर्ष किसानों को डेढ़ करोड़ रुपयों की मैली फ्री देती है। दवाईयां 50 प्रतिशत अनुदान पर दे रहे हैं। किसान साफ व स्वच्छ गन्ना की आपूर्ति मिल में करें। मिल ने गत वर्ष 80 लाख कुतंल गन्ना की पेराई की थी। पेराई सत्र के शुभारंभ के कार्यक्रम में रविंद्र सिंह, जय गोपाल चावला, अरविंद गंगवार, संजय सिंह, मोहन स्वरूप यदुवंशी, सरबजीत सैनी, ओमपाल सिंह, आकाश लहरी, प्रदीप त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदेश सिंह, हेमेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, हरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *