डीएवी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के दौरान चुनाव परिणाम को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

आजमगढ़ : डीएवी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के दौरान सोमवार की शाम को चुनाव परिणाम को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एक गुट की ओर से हवाई फायरिंग करने पर दूसरे गुट ने पथराव कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। यह सब होते देख पुलिस ने लाठी भांजकर उपद्रवी छात्रों को दौड़ाकर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है की इस संघर्ष की घटना में लगभग चार छात्र घायल हो गए। वही पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए शरारती तत्वों द्वारा पटाखे छोड़ने की बात कही गयी है ।
डीएवी महाविद्यालय में सोमवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह से ही छात्रों के बीच गहमागहमी रही। दोपहर बाद मतदान संपन्न होने के उपरांत मतगणना शुरू हुआ। शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा से पूर्व ही अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी तरुण यादव के समर्थक जुलूस निकाल कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इस पर दूसरे गुट के कृष्णकांत यादव के समर्थक भिड़ गए। इस बीच एक गुट की ओर से तमंचे से हवाई फायरिंग होने लगी। इसके जवाब में दूसरे गुट के छात्रों ने ईट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह , सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह , शहर कोतवाल ने पुलिस व पीएसी के साथ उपद्रवी छात्रों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। छात्रों के बीच हुए संघर्ष में चार छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। वहीँ एसपी सिटी ने फायरिंग की बात से इन्कार किया। उनका कहना है कि दोनों गुट के छात्र आपस में भिड़े थे, उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *