कानपुर- डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल घाटमपुर,कानपुर में इंटर हाऊस कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यमुना लेडिज क्लब एनयूपीपीएल टाऊनशिप की अध्यक्षा श्रीमती सिंधु संतोष व एल.एम.सी. की प्रतिनिधि सदस्या श्रीमती रूपाली पान्डेय थी । निर्णायक मंडल में एल.एम. सी. के अभिभावक प्रतिनिधि श्री रोशन जैन तथा श्रीमती रत्ना थी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अग्नि हाऊस ने कव्वाली गा कर किया।उसके बाद बम्होस हाऊस,पृथ्वी हाऊस,शौर्य हाऊस ने अपना प्रदर्शन किया।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शौर्य हाऊस का रहा।मुख्य अतिथि श्रीमती सिंधु संतोष व श्रीमती रूपाली पान्डेय ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।निर्णायक मंडल के सदस्य श्री रोशन जैन व श्रीमती रत्ना जी ने बच्चों को बधाई दी तथा शिक्षेणत्तर क्रिया-कलापों के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।