*हरदोई छात्रावास में समुचित व्यवस्था ना होने के कारण छात्रों ने किया विरोध
*हरदोई जिलाधिकारी से मिलने के लिए छात्रावास से निकले छात्रों के ऊपर पुलिस ने चलाएं लाठियां
हरदोई – हरदोई छात्रावास में बिजली पानी साफ सफाई खाने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण छात्रावास के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन जिसके चलते छात्रों का आरोप है कि हरदोई के थाना बेहटा गोकुल की पुलिस ने इनको भद्दी भद्दी गालियां तथा लाठियां भी बरसाईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह जो भीड़ और हाय हाय के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है यह कोई राजनीतिक दल या संगठन नहीं है दरअसल यह चठिया धनवार विद्यालय छात्रावास के छात्र हैं जो कई दिनों से बिजली पानी खाने की व्यवस्थाओं से वंचित चल रहे थे जिसको लेकर इंतजार भी करना इनके अब बस में नहीं रहा तो यह अपनी बात कहने के लिए सब के सब हरदोई जनपद मुख्यालय लगभग 40 किलोमीटर अपने विद्यालय से जिला अधिकारी के पास अपनी इस समस्या बताने के लिए जा रहे थे लेकिन इन मासूमों को क्या पता था कि रास्ते में खाकी धारियों का इन पर ही कहर टूटने लगेगा और इन्हें भद्दी भद्दी गालियां गालियों के साथ में ही इनको लाठियां भी मिलना शुरू हो जाएंगी लेकिन इन सब बातों के बीच इनका हौसला तो जरा देखिए यह मार खाने के बावजूद भी अपने मार्ग से नहीं हटे और जिला अधिकारी के मुख्यालय अपनी शिकायत करने के लिए पहुंच ही जाते हैं
वही हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इन छात्रों को अपने जीवन मे बीती छात्रावास की कहानी सुनाते हुए इनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया साथ ही हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वच्छता के तहत इस विद्यालय में तैनात 4 संविदा कर्मियों की सेवा भी समाप्त कर दी है।
– हरदोई से आशीष सिंह