डीएम से बोली छात्राएं, सड़क किनारे खड़े बदमाश लड़के करते है छेड़खानी

बरेली। मिशन शक्ति अभियान फेज तीन के अन्तर्गत जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे हक की बात जिलाधिकारी के साथ मे महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण, सुरक्षा देने एवं आत्मनिर्भर-स्वावलम्बी बनाने जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और बेटियों को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रोग्राम मे छात्राएं और महिलाओं ने डीएम के सामने खुलकर अपनी बात रखी। अपना दर्द बयां किया। हजियापुर की लड़कियों ने डीएम को शोहदों की हरकतों से रूबरू कराया। कहा कि साहब लड़के सड़क किनारे खड़े होकर छेड़ते है। भद्दे भद्दे कमेंट करते हैं। विरोध करने पर देख लेने की धमकी देते है। डीएम ने बारादरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। गिहार बस्ती और सुभाषनगर की गरीब महिलाओं ने डीएम से आवास मांगा। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं और बेटियों को समान अवसर प्रदान किये जा रहे है। बेटियों को समाज में अपनी प्रतिभागिता बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकरी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक एम.पी. सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, उपनिदेशक महिला कल्याण व जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाषचन्द्र मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, इंस्पेक्टर महिला थाना छवि सिंह व जिला बाल संरक्षण इकाई का स्टॉफ, स्वैच्छिक संगठन, प्रतिभागी पीड़िताऐं एवं महिलाएं आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *