बरेली। लखनऊ मे मृतक बताकर वृद्धावस्था पेंशन रोकने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि बरेली में भी इसी तरह का प्रकरण सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने डीएम से गुहार लगाई है कि वह जिंदा है। पोर्टल पर उसे मृत दिखाकर पेंशन रोक दी गई है। जिलाधिकारी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट मे जन-सुनवाई के दौरान भुता ब्लॉक के गांव अहिरीला निवासी बुजुर्ग महिला विद्या देवी डीएम के पास पहुंची। विद्या देवी ने बताया कि उनके पति सुम्मेरी लाल की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने भाग-दौड़ कर अपनी विधवा पेंशन बनवा ली थी। पिछले कुछ समय से पेशन आना बंद हो गई। जब मैंने चेक करवाया तो पता चला कि पोर्टल पर मुझे मृतक दिखाया गया है। विद्या देवी ने गुहार लगाई कि मैं जिंदा हूँ। मेरी बृद्धा पेंशन को दुबारा से शुरू कराया जाए। बुजुर्ग महिला की शिकायत को डीएम अविनाश सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल एसपी साउथ अंशिका वर्मा को फोन किया। कहा कि मैं उक्त महिला को आपके पास भेज रहा हूं। इनकी शिकायत को सुनिए। विधवा-वृद्धावस्था पेंशन में जो 1.23 करोड़ का खेल पकड़ मे आया है। उसमें बृद्धा के प्रकरण को भी शामिल करते हुए जांच कराई जाए।।
बरेली से कपिल यादव
