Breaking News

डीएम शाहजहांपुर ने किया नगर निगम का औचक निरीक्षण

शाहजहाँपुर- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने नगर निगम का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई अनुभागों के पटलों पर कई वर्षो से कर्मचारी तैनात हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने लेखानुभाग निर्माण एवं दाखिल खारिज अनुभाग के पटलों पर कर्मचारी कई वर्षो से एक ही पटल पर तैनात हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देष दिये कि सभी पटलों के सहायकों एवं सम्बन्धित कर्मचारियों के पटल बदलें दाखिल खारिज अनुभाग में 464 लम्बित दाखिल खारिजों का विवरण भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में करों की माँग एवं वसूली की कर्मचारीवार प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम की साज-सज्जा, फर्नीचर एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए केबिन निर्माण के भी निर्देष दिये। इसके उपरान्त उन्होंने रिकार्ड रूम का निरीक्षण करने पर रिकार्ड रूम को प्रथम तल पर स्थापित करने के निर्देष दिये, एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों एवं पटल सहायकों तथा कर्मचारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यदायित्वों को भलि भॉति समझें और अपने कार्य को पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने पर किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को माँफ नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त नगर आयुक्त नगर निगम शाहजहाँपुर एस0 के0 सिंह मौजूद रहे।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *