डीएम व एसएसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, तत्काल हटवाए जाएं अवैध कब्जे

बरेली। लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे तहसील बहेड़ी के सभागार में जनता की समस्याओ को सुना गया। डीएम व एसएसपी ने जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम रविन्द्र कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जमीनी विवाद की शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे जमीनी प्रकरण जो कोर्ट मे प्रचलित हो उनके अतिरिक्त प्राप्त जमीन सम्बंधी शिकायतों का लेखपाल व राजस्व कर्मी द्वारा पैमाइश कराकर निस्तारण कराया जाये। सरकारी जमीनों पर यदि कही अवैध कब्जे हैं तो उनको तत्काल हटवाया जाये। कोई भी सरकारी भूमि पर कब्ज़ा ना कर सके। अवैध कब्जे को लेकर डीएम पूरी तरह सख्त नजर आए। तहसील बहेड़ी से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। आईजीआरएस के माध्यम से जिस गांव से तथा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं उनसे सम्बंधित अधिकारी उस गांव में जाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण करायें। रविन्द्र कुमार ने खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत से अपने-अपने क्षेत्र के गांवों मे गांवों में मलेरिया व डेंगू के केस ज्यादा है। उनकी सूची बनवाकर उन गांवों मे साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई आदि कार्य कराया जाये। जिससे डेंगू और मलेरिया की बीमारी गांव मे न फैले। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी बहेड़ी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *