बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती लगभग शुरू हो चुकी है। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। बरेली मे तीसरे चरण मे चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में रखवा दिया था। मशीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल को लगाया गया है। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस पहुंचे। जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली और कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मशीनों के कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव