बरेली। बरेली और रामपुर जिले के अधिकारियों से सजी टीमों के बीच रविवार को फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच मे दोनों जिलों की टीमें बरेली इलेवन और रामपुर इलेवन के नाम से मैदान में उतरी। इसमे डीएम रामपुर जोगिंद्र कुमार और एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने अपनी अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली हालांकि कप्तान अनुराग ने खुद को कप्तान साबित किया। जोगिंद्र कुमार की गेंद पर शानदार छक्का लगा जीत बरेली इलेवन के नाम लिखी। एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम मे रविवार दोपहर खिली हुई धूप के बीच बरेली टीम के कप्तान अनुराग आर्य ने टॉस जीत कर रामपुर टीम के कप्तान जोगिंद्र कुमार को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। जोगिंद्र कुमार ने 6 चौकों के साथ 64 गेंदों पर 66 रन की आकर्षक पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर मे पांच विकेट पर सम्मान जनक स्कोर 149 पर पहुंचाया। रामपुर से जीत के लिए मिले 150 रन के स्कोर का पीछा करने के लिए कप्तान अनुराग आर्य और विदित कुमार ने अपनी टीम की ओर से ओपनिंग की। विदित ने दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 30 रन की आकर्षक पारी खेली। मैच के 16वें ओवर रामपुर टीम के कप्तान जोगिंद्र कुमार के सामने स्ट्राइक लेने कप्तान अनुराग आर्य आए। अनुराग ने जोगिंद्र कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को विजयी बना दिया। अनुराग (38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और सीडीओ जग प्रवेश (55 रन, 40 गेंद, 7 चौके) नाबाद लौटे। दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड की काफी तारीफ की। एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीओ फर्स्ट संदीप जायसवाल और विदित कुमार ने अपनी बेहतरीन कमेंट्री से खिलाड़ियों और दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, मनीष सिंह, अनुज शर्मा, शंकरपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव