बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने कॉरिडोर में बैठे फरियादियों के पास पहुंचकर शिकायतों की सुनवाई की। एक महिला के साथ आए मासूम को डीएम ने चॉकलेट दी। डीएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम के पास फरियाद लेकर आने वालों की संख्या अधिक रही। डीएम ने दोपहर 12 बजे तक ऑफिस मे फरियादियों की शिकायतों पर सुनवाई। बाहर कॉरिडोर में काफी फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तो डीएम ऑफिस से अधिकारियों के साथ बाहर आ गए। एक-एक फरियादी के पास गए। उनकी समस्या को सुना। डीएम ने राजस्व संबंधी शिकायतों पर तुरंत पुलिस और राजस्व टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। एक महिला अपने छोटे बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। डीएम ने पहले महिला की शिकायत पर सुनवाई की। महिला के बच्चे को दुलारा चॉकलेट भी दी।।
बरेली से कपिल यादव