बरेली। रविवार को आठवें वेटरेंस दिवस पर डीएम रविंद्र कुमार ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डीएम ने प्रेमा देवी, हमीदन बेगम, सरस्वती देवी, अनूप कुमार खन्ना, अनीता देवी, मंजू कंवर, सरला देवी, महेशवती, लीलावती, सुशीला देवी, सुहाग देवी, रात्री देवी, संतोष कुमारी, विरमा देवी, उमा तिवारी, ब्रजेश कुमारी, ऊषा रानी, पंकज को सम्मानित किया गया। उन्होंने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को आश्वस्त किया कि हमेशा उनकी समस्या के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव ने कहा कि भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा द्वारा देश की सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में हर वर्ष वेटरेंस दिवस मनाया जाता है। केएम करियप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत हुए थे। वेटरेंस दिवस की शुरुआत 14 जनवरी 2017 को हुई थी। इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, नाजिर सदर त्रिवेणी सहाय, संजीव कुमार, जेए जिलाधिकारी कार्यालय, रवि कुमार मिश्रा, सत्यापाल सिंह, लियाकत अली, लोकेन्द्र सिंह, अमित कुमार राघव मौजूद रहे।
बरेली से कपिल यादव