डीएम ने मिशन टापर के विद्यार्थियों के साथ किया संवाद, दिए सफलता के टिप्स

बरेली। रविवार को डीएम मानवेंद्र सिंह ने मिशन टॉपर में चयनित विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय टॉपर दो छात्र छात्राओं ने डीएम को बुके देकर स्वागत किया गया। डीएम ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। इसके साथ ही कहा कि सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। टॉपर छात्र छात्राओं ने डीएम से सवाल जवाब किये। इस दौरान विद्यार्थियों को जिलाधिकारी के आवास के भ्रमण का अ‌वसर भी मिला। डीआईओएस डा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बरेली से टापर देने के उद्देश्य से सभी बोर्ड के स्कूलों में पांच-पांच मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है। मिशन टापर के तहत इन छात्र-छात्राओं को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत मे डीएम ने सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकाओ और छात्र छात्राओं का आभार जताया। संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन मे बनवारी लाल गौतम, दीप्ति वार्षनेय, राकेश माथुर, डॉ लोकेश चंद्र, नईम अहमद, प्रणय कुमार, डॉ रामचंद्र, मनोज सक्सेना, अर्चना सिंह, राजेश सक्सेना, आरयेन्द्र, देवेंद्र, नमिता त्रिपाठी, चंद्र मोहन, ओमपाल, अविनाश चंद्रा, हरीश गंगवार, महावीर सिंह, बीपी सिंह, ममता कुलपद, दिनेश राठौर, विकास पाठक, मोहम्मद इदरीस, भूपेन्द्र गंगवार, रामेंद्र गंगवार, सोनू, संजीव प्रेमपाल समेत विभिन्न प्रधानाचार्यों व शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *