बरेली। सोमवार को डीएम ने बीएसए कार्यालय मे अचानक छापा मारा। जिससे बाद वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान डीएम रविन्द्र कुमार वहां मौजूद प्राथमिक विद्यालय बरकतपुर के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह से कार्यालय आने का कारण पूछा। वह छुट्टी लिए बिना निजी कार्य से बीएसए कार्यालय आए थे। इस पर डीएम ने शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। उसके बाद जब एक-एक कर सभी विभागों मे जाकर देखा तो कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जांच में उपस्थित पंजिका से समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो कर्मचारी बिना पूर्व सूचना व स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाये गये। उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बारे मे बीएसए ने बताया कि कर्मचारियों के अवकाश पर होने की सूचना उन्हे दी गई है लेकिन पंजिका मे उनके अवकाश पर होना अंकित नही किया गया है और न ही अवकाश प्रार्थना पत्र पाया गया। डीएम ने निर्देश दिये कि समस्त कर्मचारियों से लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर अवकाश स्वीकृति उपरांत ही उन्हें अवकाश पर होने की अनुमति प्रदान की जाये। साथ ही उपस्थिति पंजिका में उनका अवकाश अंकित किया जाये। जरूरी मामलों में बीएसए से जवाब-तलब किया। कार्यालय में अव्यवस्थित चीजों के प्रबंधन और साफ-सफाई के निर्देश दिए। सोमवार को कार्यालय पहुंचे डीएम ने इस बात के सख्त निर्देश दिए कि स्कूल में पढ़ाई के समय शिक्षक अपना समय केवल विद्यार्थियों को देंगे। इसके इतर यदि कहीं और पाए गए तो तत्काल निलंबित किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव