बरेली। मंगलवार को डीएम ने प्राथमिक स्कूल व डेलापीर तालाब का निरीक्षण किया। जिसमे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि स्कूल तक आने वाली रोड को सीसी रोड बनवाई जाए। जिससे कि स्कूल मे आ रहे बच्चों को कठिनाई न हो। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने ग्राम इटौआ विकास खंड क्यारा स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने बताया कि विद्यालय मे कुल 180 छात्र पढ़ रहे है। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्रों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम मे स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान को तालाब को स्वच्छ कर उसके सुंदरीकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने एक श्रमदान कार्यक्रम मे एई नगर निगम को निर्देश दिये कि डेलापीर तालाब मे इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य को 30 जून तक पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी दूसरे फेज मे शीघ्र पूर्ण किया जाये।।
बरेली से कपिल यादव