डीएम ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, बोले- भाईचारे के साथ मनाएं दशहरा

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने बुधवार को कानून एवं शांति व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। थाना किला, प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली, चौकी कांकरटोला और श्यामतगंज मार्केट में पैदल गश्त कर संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे आदि अधिकारी उपस्थित रहे। वही डीएम अविनाश सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि दशहरा आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि दशहरा केवल एक त्योहार नही बल्कि यह अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है, जो हमें जीवन में नैतिकता, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। दशहरा हमें यह सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में जीत सच्चाई, सदाचार और धर्म की होती है। भगवान श्रीराम द्वारा रावण के वध का यह पर्व संदेश देता है कि अन्याय, अधर्म और अहंकार का अंत निश्चित है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *