बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय मीटिंग की। मीटिंग में बिजली कटौती का मुद्दा छाया रहा। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांधरपुर में अंडरग्राउंड लाइन डालने के बाद रोड नही सही कराने और बांस के डंडों पर विद्युत तार खींचकर सप्लाई देने का मामला उठाया। एमएलसी ने जर्जर बंच केबिल बदलने में हीलाहवाली करने की शिकायत की। एमएलसी ने कहा कि कई जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। कई हादसे हो चुके है। उसके बाद भी समस्या का निस्तारण नही हुआ। डीएम रविंद्र कुमार ने विद्युत कटौती का ऑफिशियल रोस्टर जारी करने और अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन विद्युत कर्मियों की मृत्यु हुई है उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। आंवला सांसद नीरज मौर्य ने आंवला मे इफको के पास सड़क के गहरे गड्ढों की शिकायत की। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत गांव मे पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने का मुद्दा उठाया। सांसद ने इफको फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से बीमारियां फैलने की भी समस्या रखी। डीएम ने आरओ प्रदूषण को फैक्ट्री के आस-पास एकत्र पानी का सैम्पल लेकर जांच कराने को कहा। सांसद छत्रपाल गंगवार ने गोशालाओं में निराश्रित गोवंश के चारे की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए। मीरगंज के विधायक डीसी वर्मा ने ढकिया (कुल्ली) डैम के नवीनीकरण का एस्टीमेट न भेजने का मामला उठाया। कहा, चार महीने से नहर खंड के एक्सईएन शासन को रेग्यूलेटर का एस्टीमेट भेजने की बात कह रहे हैं। जबकि एस्टीमेट अभी तक नहीं भेजा गया है। 22 गांव इससे प्रभावित होते हैं। बरसात में रास्ता बंद हो जाएगा। डीएम ने एक्सईएन को सुधरने की नसीहत दी। डीएम ने ढकिया(कुल्ली) में डैम के नवीनीकरण का एस्टीमेट 16 जून तक बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही हीलाहवाली करने वाले एई को एडवर्स एंट्री देने को कहा। टूटी सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खूब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की शिकायत की। इस मौके पर एसएसपी सुशील घुले, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डीसी वर्मा, एमपी आर्य, श्याम बिहारी लाल, राघवेंद्र शर्मा, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अनिल सक्सेना, बंटी ठाकुर, मयंक शुक्ला मोंटी, शुभलेश यादव और शिव चरण कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव