डीएम ने गौशाला में किया पूजन, खिलाया गुड़ व केला

बरेली। गोवर्धन पूजा के अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन किये गए। सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया तथा गो पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया। डीएम रविंद्र कुमार ने विकास खंड क्यारा के ग्राम मानपुर अहियापुर में स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र में विधि विधान से गो-पूजन किया तथा मौजूद गोवंशों को गुड़, पूड़ी, सेब व केला खिलाया। श्री कुमार ने गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखे जाने, गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखने हेतु निर्देशित किया।मनरेगा से परिसर में शेड बनाए जाने व सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने परिसर के बाहर चारागाह की 14 बीघा भूमि पर हरा चारा व नेपियर घास लगाने के निर्देशों के साथ ही छोटे गोवंशों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अलग रखने को कहा। परिसर में सियार घुस जाने की शिकायत पर बाउंड्री में लगे तारों पर जाली आदि लगाकर सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए और ग्राम में चकमार्गाे को चिन्हित कर उन पर आवश्यकता अनुसार मिट्टी का कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए), उपजिलाधिकारी सदर, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *