बरेली। जिले की 12 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित होने पर प्रधानों को बुधवार को गांधी जयंती के पर्व पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। सम्मान समारोह मे डीएम रविंद्र कुमार ने मौजूदा मानसून सीजन में जानलेवा मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए सम्मानित हुए प्रधानों से अपने-अपने गांवों के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा वायु प्रदूषण से बचने के लिए किसानों को पराली नही जलाने के प्रति जागरूक बनाने की भी अपील की। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने के पर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की आकर्षक प्रतिमा एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में विकास खंड नवाबगंज के गांव काशीपुर धर्मपुर, प्रेमपुर मुरारपुर, सिथरा, विकास खंड बहेड़ी के गांव हरसूनगला, भैनसिया, आमडांडा, रेतवाड़ा, विकास खंड शेरगढ़ के गांव खाता, नियामतपुर, ढकिया डाम, विकास खंड क्यारा के ग्राम ठिरिया ठकुरान तथा विकास खंड भुता के ग्राम कंजा चकरपुर के ग्राम प्रधान शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव