राजपुर कलां, बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के ग्राम खनगंवा श्याम मे डीएम रवींद्र कुमार ने गोशाला का निरीक्षण कर जायजा लिया और गायों को हरा चारा और गुण खिलाकर गोशाला की व्यवस्थाएं देखी। गोशाला संचालक ने बताया भूसा, चोकर, हरा चारा की मात्रा भरपूर है। 10 बीघा नेपियर घास और 40 बीघा में हरा चार उगाया गया है। गोशाला की देखरेख कर रही गौरी जैन ने बताया कि गोबर और गोमूत्र से बनाए जाने वाले उत्पाद की भी जिलाधिकारी ने सराहना की। जिलाधिकारी ने बछड़े, गाय और नंदी बाबा को अलग-अलग बैरिकेटिंग करके रखने के लिए कहा, जिससे पशुओं में लड़ाई नहीं होगी। इसके बाद वृहद गौसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें गायों, बैलों, बछड़े का बीमा एवं वृद्ध – गायों के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोशाला को – गंदगी मुक्त बनाए रखने के लिए कहा। प्रधान चमन सिंह ने बताया उन्होंने पास में ही तालाब का प्रस्ताव रखा तो जिला अधिकारी ने तालाब को खुदवाने का आश्वासन दिया।।
बरेली से कपिल यादव