डीएम ने कलेक्ट्रेट किया निरीक्षण, आने-जाने वाले कर्मचारियों की एंट्री को बनेगा रजिस्टर

बरेली। मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट के अलग-अलग पटलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें कई कमियां मिली। उनमें सुधार के निर्देश दिए। कहा कि सभी कार्यालयों में एक मूवमेंट रजिस्टर बनाया जाए। जिसमें कार्यालय के समय मे कर्मचारियों के आने-जाने की एंट्री की जाएगी। उन्होंने सुबह करीब 10.30 बजे संग्रह अनुभाग, रिकार्ड रुम, निर्वाचन, चकबंदी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अनुभागों और पटलों पर सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर पंजिका को देखा। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद मिले। डीएम ने कहा कि कार्यालय मे सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते समय फाइलों को खंगाला। जिसमें संकेतक नही लगे हुए थे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि सभी फाइलों मे संकेतक लगाए जाएं। जिससे फाइलों को तलाशने में दिक्कत न हो। असलहा बाबू से कहा कि असलहा से संबंधित जो भी फाइलें स्वीकृत की जाएं, उनकी जांच पारदर्शी तरीके से की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। चकबंदी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि, सभी लोग समय से कार्यालय मे आएं। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई करें। समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे समेत आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *