डीएम ने आंवला में विभिन्न मतदान केंद्रों व बूथों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के चलते ऐसे मतदान केंद्र व पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैम्प आदि की व्यवस्था नहीं है। वहां पोलिंग बूथों पर तीन दिन के अंदर व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाए। शनिवार को डीएम मानवेंद्र सिंह तहसील आंवला में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों का निरीक्षण किया। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए समस्त पोलिंग बूथों पर मतदान हेतु दूर दूर टेबल लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं के लिये दो गज की दूरी का गोल घेरा बनाया जाए ताकि मतदाता गोल घेरे के स्थान पर ही मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि आंवला विधानसभा क्षेत्र में कुल 379 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं समस्त पोलिंग बूथों पर शान्तिपूर्वक चुनाव कराने की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। डीएम ने आंवला क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर वार्ड नम्बर 13 का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर देखा कि अभी भी कुछ लोग कोरोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे है। जिस पर उन्होने उन लोगों से वार्ता कर कोरोना की डोज उन लोगों को लगवाई। उन्होंने सुभाष इण्टर कालेज आंवला का निरीक्षण किया जहां पर उन्होने पाया कि 15 -18 साल के कुल 705 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से अभी 68 बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नही लग पायी है। राष्ट्रीय भण्डारण निगम, परसाखेड़ा में सुरक्षा के इंतजाम करते हुए ईवीएम मशीनों को रखा जाये। उन्होने कहा कि तहसील क्षेत्र के तीन स्थानों आंवला, सिरौली, बिशारतगंज में मास्टर टेनरों की भी ड्यूटी लगाई जाये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी आंवला एन राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *