डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दो दिन में निकलेंगे 834 जुलूस

बरेली। जनपद मे 4 और 5 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) पर 834 जुलूस निकलेंगे। इसी बीच श्री गणेश विसर्जन शोभायात्राएं और अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा भी निकलेगी। इन त्योहारों पर कानून व्यवस्था के साथ सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भी परीक्षा होगी। सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने जुलूस और शोभायात्राओं के आयोजन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अधिकारियों और संभ्रांत लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में एडीएम सिटी सौरभदुबे ने बताया कि 4 सितंबर को जिले में 116 जुलूस और 5 सितंबर को 718 जुलूस निकलेंगे। इसी बीच श्री गणेश विसर्जन शोभायात्राओं का भी आयोजन होगा। शहर भर में अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा भी निकलेगी। डीएम ने कहा कि अधिकांश मामलों में देखने में आ रहा है कि जब किसी प्रकरण पर सुलह समझौता हो जाता है तो ऐन मौके पर विवाद क्यों हो जाता है। उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि सभी आयोजन शांति और सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराएं। बिना अनुमति के कोई आयोजन न हो, सभी क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाएं। बैठक में दरगाह आला हजरत के हाजी जावेद खान ने दरगाह की ओर से अपील की कि बारावफात के जुलूस में डीजे का प्रयोग वर्जित है, मात्र सुराही का प्रयोग करें। प्रशासन ने उनके कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि डीजे का प्रयोग नहीं होगा। सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि डीजे वालों से पहले ही बात कर बता दें कि बारावफात के जुलूसों में डीजे प्रतिबंधित है। बैठक मे एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एसपी नार्थ, एसपी ट्रैफिक, एसडीएम फरीदपुर, आंवला, नवाबगंज, अपर नगर आयुक्त आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *