डीएम के साथ कंपनी ने फिर किया सर्वे, चलेगी टॉय ट्रेन

बरेली। पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित की जा रही लीलौर झील के बाहर पांच बोगी की टॉय ट्रेन संचालित होगी। आठ दिन पहले सर्वे करके गई दिल्ली की कंपनी जुपिटर फन वर्ल्ड के अधिकारियों ने रविवार को डीएम अविनाश सिंह के साथ टॉय ट्रेन संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की। डीएम ने दोपहर में दिल्ली कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ लीलौर झील का निरीक्षण कर टॉय ट्रेन आदि के संचालन की स्थिति परखी। जुपिटर फन वर्ल्ड के अधिकारी अभिषेक के अनुसार अभी प्रपोजल नही सौंपा है। कुछ चीजें और शामिल होनी हैं। डीएम ने तीन बाद बुलाया है, तभी टॉय ट्रेन संचालन के संबंध में प्रपोजल पर मुहर लगेगी। वहीं, डीएम ने लीलौर झील का निरीक्षण कर टॉय ट्रेन के लिए रेल पटरी बिछाने से लेकर ट्रेन संचालित करने के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। दिवाली से पहले लीलौर झील में चिल्ड्रन पार्क, गेस्ट हाउस के साथ पांच बोगी की टॉय ट्रेन संचालित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने झील में पर्यटकों के लिए सुविधाएं और जनोपयोगी ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से टॉय ट्रेन, गेस्ट हाउस और चिल्ड्रन पार्क से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उनके सुचारू संचालन, रखरखाव व गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों एवं आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। डीएम ने कहा कि दिवाली से पहले बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, चिल्ड्रन पार्क, गेस्ट हाउस आदि का कार्य पूर्ण कर लें, जिससे लोग त्योहार की छुट्टियों में इसका लाभ उठा सके। उन्होंने झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं और अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिवाली से पहले सड़क के किनारे इंटर लाकिंग, ट्रेन का टिकट विंडो, गेस्ट हाउस आदि बनाकर तैयार कर लें। बाहर से आये हुए पर्यटक यहां बनाई गई हट मे ठहर भी सकें। इसके साथ ही सुरक्षा कि दृष्टि से भी सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर लें। गोताखोरों और लाइफ जैकेट आदि की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। झील किनारे ऐसे पौधे लगाने के निर्देश दिये, जो दिखने में आकर्षक हों। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार, जुपिटर फन वर्ल्ड के अधिकारी अभिषेक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *