डीएम के आदेश पर 55 दिन बाद पुलिस ने कब्र से निकवाया शव

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कंजदासपुर गांव निवासी साबिर खान (23) का शव डीएम अविनाश सिंह के आदेश पर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के बाद उस समय शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण साफ नही हुआ है। मृतक की हड्डियां जांच के लिए सुरक्षित कर ली गई है। भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम घंघोरा घंघोरी मे विगत 22 मई को साबिर खां का शव उसके मकान मे ही संदिग्ध अवस्था मे मिला था। परिजन उसे निजी अस्पताल मे ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इज्जतनगर क्षेत्र के कंजादासपुर के कब्रिस्तान मे दफन कर दिया गया। इस दौरान परिजनों को शक हुआ कि उसकी हत्या की गई है। इस पर मृतक के भाई आजाद खान ने भोजीपुरा थाने मे हत्या की आशंका जताते हुए छह लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन पोस्टमार्टम के लिए लगातार उच्च अधिकारियों से मिलकर मांग करते रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को भोजीपुरा पुलिस ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आलोक कुमार की मौजूदगी में कंजादासपुर के कब्रिस्तान से कब्र से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे भी मौत कारण साफ नही हुआ है इसलिए परीक्षण के लिए मृतक की हड्डियां सुरक्षित कर ली गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *