डीएम की मुहीम: गन्दी दीवारे देने लगी जागरूकता का सन्देश

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की एक खास पहल ने शहर को खूबसूरत बना दिया है। पहल के बाद सरकारी दीवारों पर अब भददे पोस्टरो की जगह खूबसूरत पेन्टिंग नजर आ रही है जो की खूबसूरती के साथ साथ नगर बासियो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक भी कर रही है।सबसे बड़ी बात इस मुहीम में कोई पेंटर नही बल्कि स्कूल के बच्चे शामिल हुए जो रोजाना दीवारों पर लोगों को सन्देश देने वाली पेन्टिंग से दीवारों को सुन्दर बना रहे है ।वही अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलने पर बच्चे बेहद खुश है । डीएम के इस अभियान से जुड़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। जहां शहर की दीवारों को सुन्दर बनाने का छोटा का अभियान अब बड़े अभियान का रूप् ले चुका है। ऐसे में अगर इस पहल को पूरे उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाया जाये तो शायद इस पहल को पंख लग सकते है।

दीवारों पर खूबसूरत पेन्टिंग बनाने का ये नजारा नगर निगम का है । भददे पोस्टरों से गन्दी दिखने वाली सरकारी दीवारे अब यहां चित्रकारी से अलग-अलग सन्देश दे रही है । दीवारों पर पेन्टिंग कर रहे ये बच्चे स्कूलों के है जो बड़े ही आराम से सुन्दर सुन्दर कलाकृतियों को दीवार पर उतार रहे हैं। दरअसल जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जब सरकारी दीवारों का खराब हाल देखा तो उन्होने दीवारों को साफ सुथरा बनाने के लिए स्कूली बच्चों को पेन्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने प्राईवेट और सरकारी स्कूल के बच्चों को पूरे नगर निगम की दीवारों को पेन्टिंग से सजाने और सवांरने के लिए प्रतियोगिता करवा दी। प्राईवेट स्कूलों को अलग कैटेगेरी में और बेसिक के बच्चों को अलग कैटेगेरी में बांट दिया। जिसके बाद बच्चो ने सरकारी गन्दी दीवारों पर खूबसूरत पेन्टिंग करने का काम शुरू कर दिया। आज आलम ये है कि कलेक्ट्रेट और जजी परिसर की दीवारो पर जागरूक करने वाली अलग-अलग पेन्टिंग दिखाई देने लगी। कही बेटी बचाओं का सन्देश तो कही स्वच्छता को लेकर सन्देश तो कही स्कूल चलों जैसे सन्देशों वाली कई पेन्टिंग हर तरह नजर आने लगी है । जिलाधिकारी की माने तो इस पहल से बच्चों में कला की कई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा साथ लोगों में भी दीवारों को स्वच्छ रखने की भावाना पैदा होगी।

इस मुहीम से जहां बच्चे को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है तो वही दीवारों पर पेन्टिंग करने बच्चों को मजा आ रहा है।मिलेगा। इस काम में उनके टीचर भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। बच्चों का कहना है कि जब हमारे देख के प्रधान मन्त्री स्वच्छता की बात करते है तो क्यों ना हम भी दीवारों को साफ रखकर प्रधानमन्त्री के सन्देश को आगे ले जायें। बच्चों के इस हौसले को देखते हुए जिलाधिकारी उन्हे 15 अगस्त को सम्मानित करने की योजना बना रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *