बरेली। डीएम की एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी का खुलासा हुआ है। आरोपी डीएम की आईडी से लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहे है। मामले के संज्ञान मे आने पर डीएन ने कार्रवाई के निर्देश दिए है। साइबर ठगों ने एक बार फिर डीएम रविंद्र कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। इसके बाद उसने कई लोगों को रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने लोगों से रिक्वेस्ट रिजेक्ट करने और इसकी शिकायत फेसबुक पर करने की अपील की। डीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फर्जी आईडी बनाए जाने की जानकारी साझा की। साथ ही, फर्जी अकाउंट के लिंक भी शेयर किए हैं ताकि लोग उसे देख सकें और उसे ब्लॉक कर दें। उन्होंने किसी भी तरह की अनुचित मांग पूरी न करने और लोगों से कोई अभिवादन आदि बातचीत न करने की अपील की है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा साइबर थाना में शिकायत दर्ज हुई है। बता दें कि जिलाधिकारी सोशल मीडिया पर विभागीय बैठक, विकास कार्य, कार्रवाई समेत जागरूकता संबंधी नियमित पोस्ट करते है।।
बरेली से कपिल यादव