आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम बरेली रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनीं गई। जिसमें 148 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से नौ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मनौना गांव निवासी रामदुलार मौर्य एडवोकेट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में अनियमितता की जांच कराने की मांग की। मनौना गांव की विधावती ने पति अशोक से परेशान होने का आरोप लगाया। मुगलपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली करने का आरोप लगाया। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) की ओर से सोसायटी के समीप सरकारी जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाया। सिरौली के पिपरिया उपराला गांव की एक महिला ने गांव के ही लोगों पर मारपीट के मामले में दर्ज रिपोर्ट में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने सीओ मीरगंज से 48 घंटे में आख्या देने के आदेश दिए है। आंवला के तिगराखानपुर गांव के रामनाथ ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसके खेत का रास्ता बंद कर दिया है। पुलिस और राजस्व टीम 7 बार कब्जा मुक्त करा चुकी है। परंतु वह लोग नही मान रहे है। एसएसपी ने आंवला पुलिस से 72 घंटे मे आख्या देने का निर्देश दिया है। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पत्रकारों को बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा नहीं चलने दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ड्राइविंग लाइसेंस धारक ही चला पाएंगे। इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव