बरेली। आई लव मुहम्मद पर छिड़े विवाद के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अफसरों ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के किसी ने भी रैली निकालने की कोशिश की या फिर धरना प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनपदवासियों से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली कि शुक्रवार को कुछ लोगों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमे जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जनपद मे धारा-163 लगी हुई है। जो कि पहले धारा-144 कहलाती थी। ऐसे में पूरे जनपद में रैली-धरना प्रदर्शन पर रोक लगी है और इन परिस्थितियों में अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जनपद में धारा-163 के अन्तर्गत बिना अनुमति के कोई भी धरना प्रदर्शन नही किया जा सकता है। पुलिस शहर, कस्बों, गांव अलग-अलग स्थानों पर बैठक कर लोगों को अवगत भी करा रही है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जहां पर महिलाओं का आवागमन अधिक होता है वहां पर उनको भरोसा दिया जाएगा कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ है। नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारम्भ किया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में 800 महिला आरक्षी और अन्य पुलिस बल के साथ आमजन और महिलाओ में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च बिहारीपुर चौकी, मलूकपुर चौकी से प्रारंभ होकर किला रोड, बड़ा बाजार, महादेव पुल, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज, मिर्ची स्ट्रीट होते हुए श्यामगंज चौकी तक मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में संपन्न हुआ। मार्च के दौरान स्थानीय लोगों, व्यापारियों से वार्ता की गई और शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव