डीएम-एसएसपी ने धर्मगुरुओं के साथ किया संवाद

बरेली। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से सभी धर्मस्थल खुल रहे हैं ऐसे में डीएम नीतीश कुमार और एसएससी शैलेश पांडे ने धर्मगुरुओं के साथ संवाद कर उनसे सहयोग की अपील की। डीएम नितीश कुमार ने सभी धर्मगुरुओं को धर्मस्थल पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है और कहा है कि प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व चेहरे पर मास्क लगा होने पर ही धर्मस्थल में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही इंफ्रारेड थर्मामीटर से उनका चेकअप भी किया जाए। आगंतुकों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के बारे में माइक से लगातार जागरूक करना होगा। धर्मस्थल पर सफाई का विशेष ध्यान व सैनिटाइजर का छिड़काव कराना होगा। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि सामाजिक दूरी को बनाये रखना मानव होने के नाते जरूरी है। सामाजिक दूरी व व्यक्तिगत सफाई ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे बेहतर उपाय है। संकट की स्थिति में धैर्य से काम करें और अपने-अपने धर्मों के मानने वाले नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक करें। किसी भी हाल में धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ व मन्नत आदि के नाम पर भीड़ एकत्र न होने दी जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *