बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने स्थानीय खंड विकास कार्यालय और गांव सोरहा के कंपोजिट विद्यालय पर बने क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। वही ग्रामीणों से अधिक से अधिक मतदान करनें की अपील की। गुरुवार को डीएम और एसएसपी करीब साढ़े दस बजे स्थानीय खंड विकास कार्यालय पहुंच गए। यहां बने मतदान बूथ का निरीक्षण किया। बीडीओ व एडीओ को मतदान बढ़ाने के निर्देश दिए। करीब 15 मिनट रुककर बूथ की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वह दल वल के साथ गांव सोरहा पहुंच गए। यहां कंपोजिट विद्यालय के बूथ का जायजा लिया। ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनसे शत प्रतिशत मतदान करनें की अपील की। अधिकारियों, कर्मचारियों को बूथ की व्यवस्थाएं दुरस्त कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम देश दीपक, एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा, सीओ हाईवे, सीओ मीरगंज मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव