बरेली। दबंगों की आए दिन मारपीट से तंग आकर गुरुवार की सुबह पल्लेदार अपने पूरे परिवार के साथ डीएम आवास पर धरने पर बैठ गया। न्याय की आस में धरने पर बैठे परिवार को डीएम के पहरेदार उन्हें धक्का देकर भगाने की कोशिश की लेकिन मीडिया के कैमरे देखकर बेलगाम पहरेदार परिवार को जिलाधिकारी से मिलवाने ले गए। डीएम ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है। थाना बारादरी क्षेत्र की शहदाना कॉलोनी का रहने वाला अशोक कुमार पुत्र गुलाब सिंह पल्लेदारी करता है। उसका आरोप है कि यहीं के रहने वाले राकेश, संजय, रवि और लाल सिंह उसका घर हथियाना चाहते हैं। जिसको लेकर वह आए दिन अशोक और उसकी पत्नी सोनी को तरह-तरह से परेशान करते है। जिसका विरोध करने पर आरोपी आए दिन मारपीट करते रहते है। आरोपी कभी घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर देते हैं तो कभी दरवाजे के आगे अपना सामान लाकर रख देते है। आरोप है कि गुरुवार की सुबह अशोक को देखकर आरोपी गाली गलौज करने लगे। विना विरोध किए अशोक वहां से जाने लगा तो आरोपियों ने धक्का देकर उसे रोक लिया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। कई बार थाने में शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर गुरुवार की सुबह अशोक अपनी पत्नी सोनी और दो बेटों, एक बेटी के साथ डीएम आवास पर धरने पर बैठ गया। न्याय की आस में धरने पर बैठे परिवार को जिलाधिकारी के परिवारों ने धरने पर बैठे परिवार के साथ बदसलूकी की और धक्का-मुक्की कर भगाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे देखकर पहरेदार पीड़ित परिवार को आवास में ले गए और जिलाधिकारी से मुलाकात करवाई। जहां जिलाधिकारी ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और बारादरी पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव