बरेली। मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने सोमवार को चार रेलवे स्टेशनों रोजा, शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर का निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बरेली स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर, टिकटिंग व्यवस्था, एटीवीएम, स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे पार्सल कार्यालय, रेल कैफे और यार्ड रीमॉडलिंग कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यात्री सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने रोजा स्टेशन पर यार्ड, पावर केबिन, लॉबी, सिग्नल रूम, एस एंड टी कार्यालय का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों से रोजा स्टेशन के विकास को लेकर गहन चर्चा भी की। शाहजहांपुर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट, क्लॉक रूम, सर्कुलेटिंग एरिया आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। रामपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया के कार्यों की समीक्षा करते हुए उसे जल्द पूर्ण करने को कहा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन पार्थिव गोमस्त, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव