डीआईजी ने चरखा चलाकर दी गांधी जी को श्रद्धांजलि, एसएसपी ने दिलाई शपथ

बरेली। महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर शहर भर में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने खादी ग्रामोद्योग में चरखा चलाकर सूत काटता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डीआईजी राजेश पांडे ने कहा कि देश की आजादी के लिए जब लड़ाई के दौरान बापू ने विदेशी सामानों का बहिष्कार किया था। तब से लेकर आज तक खादी का उपयोग हो रहा है। तब देश में खादी के कपड़े की पूर्ति के लिए घर-घर में चरखे होते थे और इन चरखो से सूट काटकर कपड़े तैयार किए जाते थे। खादी के कपड़े अन्य कपड़ों से अच्छे हैं। डीआईजी ने बताया कि गांधी जी ने कहा था कि खादी वस्त्र नहीं विचार है और आज भी हम उनके विचारों पर चल रहे हैं। वही जिले भर में गांधी व शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है, लेकिन कोविड काल में सोशल डिस्टेंस का ध्यान पूरा रखा जा रहा है। गांधी प्रेमी उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके योगदान को याद कर रहे हैं। कलक्ट्रेट में गांधी शास्त्री के चित्र पर अफसरों ने पुष्प अर्पित किये इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिले भर में कोतवाली व थानों में शपथ दिलायी गयी। पुलिस लाइन में एसएसपी ने ध्वजारोहण के बाद शपथ दिलायी। इसके बाद महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के कामों को याद किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *