बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर में समाधान दिवस पर शनिवार को डीआईजी अजय साहनी ने जनसुनवाई की। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। डीआईजी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण तुरंत और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजकर समाधान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के साथ थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, बंदीगृह, मालखाना सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अपराध और अपराधियों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट जैसी धाराओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।।
बरेली से कपिल यादव