*प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा पत्रकार संकुल का निर्माण... डॉ.अजय कुमार सिंह
सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह मे सहारनपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डा.अजय कुमार सिंह का अंगवस्त्र ओढाकर व स्मृतिचिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया गया तथा मांग पत्र सौंपकर प्रेस क्लब भवन बनवाये जाने की मांग की गयी।
स्थानीय चकरौता रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के शिविर कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे चौथे स्तम्भ प्रेस का महत्त्वपूर्ण स्थान है उन्होंने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिन्ता जताते हुए कहा कि पहले जहा संस्थान की पहचान संपादक व पत्रकार से होती थी वही अब संस्थान की पहचान मालिको से होने लगी है उन्होने पत्रकारो से बेखोफ होकर खांटी पत्रकारिता करते हुए समाजिक सरोकार के मुद्दो को उजागर करने का भी आहवान किया उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पत्रकार संकुल बनाने का भी आश्वासन दिया इससे पूर्व कार्यक्रम मे पहुंचने पर नवनिर्वाचित महापौर डा. अजय कुमार सिंह का जिले के सभी कस्बो से आए पत्रकारो व क्लब के पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, जिला संयोजक अबूबकर शिब्ली, कुमार योगेश,डा. शाहिद जुबेरी, जिला महासचिव सुधीर सोहल, अजय यादव मौ० फारुख, इन्द्रेश त्यागी, राव उस्मान, मनसब अली परवेज़,अशोक शर्मा तीतरों ने मूल्यो व सिद्वान्तो पर आधारित पत्रकारिता करते हुए पाठकों तक सच्चाई पहुचाने का आह्वान किया समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान व संचालन जिला महासचिव सुधीर सोहल ने किया समारोह मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने राव शमीम छुटमलपुर, इन्द्रेश त्यागी नकुड को जिला सचिव व कलीम अहमद मिर्जापुर को संगठन मंत्री नियुक्त करने की भी घोषणा की। इस दौरान विशाल कश्यप, अनूप धीमान,अरविन्द चौहान, नवीन धीमान, सुभाष कश्यप, अश्वनी रोहिला,ओमप्रकाश जैन,राहुल नौसरान दिनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, राव शमीम, जावेद राणा,राव जुबेर पुंडीर, विशेष गुरेजा संजीव खुराना, सुरेन्द्र अरोडा, विपिन बजाज, दीपक अरोड़ा, मोहितराय जसवाल, गौरव बजाज, कमल कश्यप, नदीम निजामी, जिकरिया खान समेत सैकडों पत्रकार मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी