वाराणसी/जंसा- जंसा-पंचकोशी मार्ग स्थित चौखण्डी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित 13 सी रेलवे फाटक को बंद करते समय जंसा के तरफ से आ रही तेज रप्तार डिसिएम यूपी 65 एआर 0902 ने गेट के बूम को धक्का मारते हुये रामेश्वर के तरफ भाग निकला।बताया जाता है की देर शाम वाराणसी से गौरीगंज को जाने वाली मालगाड़ी के संकेत मिलने पर स्टेशन मास्टर रजनीकांत ने गेट मैन अभिजीत कुमार को निर्देश दिये की फाटक को बंद कर दो सूचना पाते ही अभिजीत ने फाटक को बंद कर रहे थे की तेज रप्तार वाहन ने धक्का मारते हुये चालक वाहन लेकर फरार हो गया गेट टूट जाने से सड़क यातायात बाधित रही व रेल यातायात को कासन के सहारे संचालित किया जा रहा है।गेट टूटने की सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर रजनीकांत ने कंट्रोल रूम को दिया।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा